धरतीपुत्र नंदिनी सीरियल के एक्टर की रोड एक्सीडेंट में चली गई जान

धरतीपुत्र नंदिनी सीरियल के एक्टर की रोड एक्सीडेंट में चली गई जान
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। टीवी एक्टर की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाने से टीवी सीरियल दुनिया में शोक व्याप्त हो गया है। 23 साल की उम्र में मौत का निवाला बने टीवी सीरियल टीवी एक्टर ने धरतीपुत्र नंदिनी टीवी सीरियल में लीड रोल किया था।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए रोड एक्सीडेंट में टीवी एक्टर अमन जयसवाल की जान चली गई है। 23 वर्षीय टीवी एक्टर अमन जायसवाल ने धरतीपुत्र नंदिनी टीवी सीरियल में लीड रोल किया था। टीवी एक्टर की रोड एक्सीडेंट में उस समय मौत हुई जब अमन जायसवाल बाइक पर सवार होकर मुंबई के जोगेश्वरी रोड से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।

इस दौरान रास्ते में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे बेलगाम ट्रक ने टीवी एक्टर की बाइक में टक्कर मार दी थी। अंबोली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया है कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी हुए टीवी एक्टर को कामा अस्पताल में ले गई थी, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top