घर में घुसकर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला- एक संदिग्ध हिरासत में लिया

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर अभिनेता पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जिससे गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है।
शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बांद्रा पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिया गया यह संदिग्ध 15 जनवरी की रात तकरीबन 2:30 बजे एक्टर सैफ अली खान के मकान के छठे फ्लोर से नीचे उतरता हुआ दिखाई दिया था। हिरासत में लिए गए संदिग्ध से फिलहाल पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। 15 जनवरी की रात किए गए हमले में एक्टर सैफ अली खान के गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 स्थानों पर चाकू से प्रहार किए गए थे।
Next Story
epmty
epmty