नगर निगम चुनाव- अकाली दल एवं कांग्रेस नेता के बीच जोरदार झड़प

नगर निगम चुनाव- अकाली दल एवं कांग्रेस नेता के बीच जोरदार झड़प
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। पंजाब के पांच शहरों में नगर निगम के मेयर एवं अन्य पदों के लिए हो रहे मतदान के दौरान लुधियाना में अकाली दल और कांग्रेस नेता के बीच आपस में जोरदार झड़प हो गई। जिससे पोलिंग बूथ पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों नेताओं को समझा बुझाकर शांत कराया।

शनिवार को लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा में नगर कौंसिल के लिए हो रहे मतदान के दौरान उस समय पोलिंग बूथ पर अफरातफरी माहौल उत्पन्न हो गया, जब वोटिंग को लेकर अकाली दल के नेता और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए।

दो दलों के नेताओं की आपस में जोरदार झड़प होने से मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हों गई। इसी दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर तैनात पुलिस ने राजनीतिक दलों के नेताओं के विवाद में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं को समझा बुझाकर शांत किया।

उधर अमृतसर के वार्ड संख्या- 85 में आम आदमी पार्टी और निर्दलीय कैंडिडेट के समर्थको में भी विवाद हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को शांत कराया है। फिलहाल पांचों नगर निगम में मतदान का काम जारी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top