रेलवे ट्रैक पर फंसे गन्नों के ट्रक ने रेलगाड़ियों की रफ्तार पर लगा दिए ब्रेक

रेलवे ट्रैक पर फंसे गन्नों के ट्रक ने रेलगाड़ियों की रफ्तार पर लगा दिए ब्रेक
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। लबालब गन्ने लादकर शुगर मिल में जा रहा ओवरलोड ट्रक रेलवे ट्रैक में फंस गया। जिससे रेल गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया। ट्रक के फंसने के बाद नजीबाबाद से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन काफी समय तक रुकी रही। काफी मशक्कत के बाद ट्रैक से ट्रक को हटवा कर यातायात को सुचारु किया गया।

दर असल शहर कोतवाली क्षेत्र के सेंट मैरी रेलवे फाटक से होकर गन्नों से भरा एक ट्रक गुजर रहा था। ओवर हाइट ट्रक रेलवे ट्रैक पर खराब होकर अड़ियल घोड़े की तरह जहां का तहां खड़ा हो गया।

रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच ट्रक के फंसने से फाटक के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। जाम लगने से रहागीरों को हो रही बड़ी परेशानियों का जब अधिकारियों को पता चला तो वह मौके की तरफ दौड़ पड़े।

इसी दौरान नजीबाबाद से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही सिद्धबली एक्सप्रेस ट्रेन जब मौके से गुजरने को पहुंची तो ट्रैक पर ट्रक के फंसा होने की वजह से एक्सप्रेस ट्रेन को वही रुकवाया गया। बाद में दूसरे ट्रक में रस्सियां बांधकर खराब हुए गन्नो से भरे ट्रक को पीछे की तरफ हटाया गया। तब जाकर रेलवे और सड़क यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका। फाटक पर ट्रक के फंस जाने से रेलवे कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top