कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर बोल सपाई- गृहमंत्री जनता से माफी मांगे और..

कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर बोल सपाई- गृहमंत्री जनता से माफी मांगे और..
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान से विपक्षी दल अभी तक हंगामा जारी रखे हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री के बयान के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने वाले समाजवादी पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा है।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान के विरोध में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है।

बाबा साहेब की तख्तियां और अंबेडकर के पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्यसभा में दिए अपने भाषण में बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री का बयान समाज के एक महान नेता और संविधान निर्माता का अपमान करने के समान है।सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कहा है कि वह पब्लिक से माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top