भाकियू का झंडा लगी गाड़ी में सवार युवकों की गुंडई- टोल बूथ के भीतर मारपीट

मेरठ। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगी गाड़ी में सवार होकर पहुंचे युवकों ने टोल बूथ में घुसकर वहां मौजूद स्टाफ एवं टोल कलेक्टर के साथ जमकर मारपीट की। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक जनपद मेरठ के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर गांव सिवाया में स्थित टोल प्लाजा पर युवकों द्वारा गुंडई का मामला अंजाम दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गुंडई दिखाते हुए युवक टोल बूथ के भीतर घुसकर टोल स्टाफ एवं टोल कलेक्टर संजीव के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान युवकों द्वारा स्टाफ के साथ जमकर गाली गलौज भी की गई।
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना टोल फ्री कराने के चक्कर में अंजाम दी गई है। टोल स्टाफ की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल दो आरोपियों को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी परमजीत निवासी धंजू और पीयूष निवासी गांव दवा को अरेस्ट किया गया है।