भगवा गमछा ओढकर जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास-अंदर चल रही थी नमाज

संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद के भीतर चल रही नमाज के दौरान युवक ने गमछा ओढ़कर भीतर घुसने का प्रयास किया। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया, जिससे कोतवाली में पूछताछ की जा रही है।
शुक्रवार को हुई घटना में शहर की शाही जामा मस्जिद में भगवा गमछा ओढकर घुसने का प्रयास कर रहे दूसरे समुदाय के युवक ने दबोच लिया है। पकड़ा गया युवक मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया था और बाहर माथा टेकने के बाद जिस समय वह अंदर जाने का प्रयास कर रहा था उसी समय पुलिस की नजर युवक के ऊपर पड़ गई। दबोचे गए युवक ने पूछताछ किए जाने पर अंदर दर्शन करने के लिए जाने की बात कही है। फिलहाल कोतवाली में बैठाये गए युवक से पुलिस द्वारा गंभीरता के साथ पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिस समय युवक द्वारा मस्जिद में घुसने की कोशिश की गई उस वक्त भीतर सैकड़ो की संख्या में नमाजी नमाज अदा कर रहे थे। ऐसे हालातों में अगर युवक मस्जिद के भीतर प्रवेश कर जाता तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी।