बोला सुप्रीम कोर्ट-डल्लेवाल को तुरंत टेंपरेरी हॉस्पिटल में शिफ्ट करो

बोला सुप्रीम कोर्ट-डल्लेवाल को तुरंत टेंपरेरी हॉस्पिटल में शिफ्ट करो
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। हरियाणा एवं पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 25 दिन से किसानों की डिमांड को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को तुरंत टेंपरेरी हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज देने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिया गया है।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में लगातार तीसरे दिन हरियाणा- पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर सुनवाई हुई। पंजाब सरकार के अटॉर्नी जनरल गुरमिंदर सिंह ने अदालत को किसान नेता के स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट की रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मोर्चे के पास ही टेंपरेरी अस्पताल बनाकर उसमें शिफ्ट किया जाए।

इस पर सरकारी वकील ने कहा कि किसान नेता के सारे टेस्ट हो गए हैं और उनका स्वास्थ्य फिलहाल अभी तक स्थिर है। सरकार से निर्देश लेकर और किसानों की अनुमति से अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक डल्लेवाल को टेंपरेरी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top