यति नरसिंहानंद की धर्म संसद पर पुलिस का अड़ंगा- बोला प्रशासन..

यति नरसिंहानंद की धर्म संसद पर पुलिस का अड़ंगा- बोला प्रशासन..
  • whatsapp
  • Telegram

हरिद्वार। शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर के श्रीमहंत यति नरसिंहानंद गिरी की जूना अखाड़े में आज शुरू होने वाली संतों की धर्म संसद में प्रशासन ने अड़ंगा लगाते हुए आयोजन की परमिशन देने से इनकार कर दिया है। जिससे संतों और प्रशासन में टकराव की आशंका बन गई है।

उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार के जूना अखाड़े में शुरू होने वाली यति नरसिंहानंद गिरी की संतों की धर्म संसद को प्रशासन ने परमिशन देने से इनकार कर दिया है। दूसरी तरफ धर्म संसद को लेकर संत पूरी तरह से मुखर हो चले हैं, जिसके चलते संतों एवं प्रशासन के बीच टकराव होने की आशंका बन गई है। संतों ने हरिद्वार के जूना अखाड़े में धर्म संसद की अनुमति को लेकर अपने खून से लिखित चिट्ठी भी मुख्यमंत्री को भेजी है।

उल्लेखनीय है कि 3 साल पहले उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में हुई ऐसी ही धर्म संसद में हेट स्पीच का मामला राजधानी दिल्ली तक गूंज गया था। अब नई धर्म संसद को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उधर शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर गाजियाबाद के श्रीमहंत यति नरसिंहानंद गिरी का कहना है कि शनिवार तक महायज्ञ चल रहा है और महायज्ञ की आहुति पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट तक संतों द्वारा पैदल यात्रा की जाएगी।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top