उर्दू में लिखी चिट्ठी- महामंडलेश्वर को सिर तन से जुदा करने की धमकी

उर्दू में लिखी चिट्ठी- महामंडलेश्वर को सिर तन से जुदा करने की धमकी
  • whatsapp
  • Telegram

उज्जैन। उर्दू में लिखी चिट्ठी भेजी कर गंगा घाट श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर को एक बार फिर से जान से मारने की वार्निंग देते हुए सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है।

उज्जैन के मंगलनाथ रोड स्थित गंगा घाट श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉक्टर सुमानानंद गिरी महाराज को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए प्रयागराज से उर्दू में लिखकर चिट्ठी भेजी गई है। महामंडलेश्वर डॉक्टर सुमनानंद गिरि ने बताया है कि प्रयागराज के रहने वाले किसी सगीर अहमद पुत्र रिजवान नाम के व्यक्ति ने नवाब नगर करेली प्रयागराज उत्तर प्रदेश के पत्ते से एक लिफाफे में बंद उर्दू में लिखी चिट्ठी भेजी है। जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है।

उर्दू में लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि तुम बार-बार नबी की तोहीन करते हो। यह पहली बार नहीं है जब सुमानानंद गिरी को जान से मारने की धमकी का पत्र मिला है। बृहस्पतिवार को मिली चिट्ठी से पहले भी वर्ष 2023 में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अखाड़ा परिषद की बैठक के दौरान उर्दू में चिट्ठी भेज कर उन्हें धमकी दी गई थी। उर्दू में लिखी इस चिट्ठी में भी महामंडलेश्वर को सिर तन से जुदा करने की वार्निंग दी गई है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top