विधानसभा में भारी बवाल- बैनर देखते ही शुरू हो गई हाथापाई

श्रीनगर। खत्म हो चुके अनुच्छेद 370 को लेकर जम्मू और कश्मीर विधानसभा में चल रहे हंगामे के चलते सदन के भीतर हाथापाई हो जाने से बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। सदन के भीतर आर्टिकल 370 का बैनर लेकर पहुंचे बारामुला सांसद के भाई कि इस हरकत से सदन हंगामे का मैदान बन गया।
बृहस्पतिवार को जम्मू और कश्मीर विधानसभा के भीतर उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब राज्य की बारामूला लोकसभा सीट के सांसद इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख आर्टिकल 370 का बैनर लेकर सदन के भीतर पहुंच गए।
बैनर देखते ही विधानसभा के भीतर बवाल शुरू हो गया, बताया जा रहा है कि धारा 370 के बैनर को लेकर कुछ विधायकों के बीच इस दौरान हाथापाई भी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील शर्मा ने विधानसभा के भीतर धारा 370 का बैनर दिखाने पर जब आपत्ति जताई तो सदन में हंगामा शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही जम्मू कश्मीर विधानसभा के भीतर धारा 370 को खत्म करने के खिलाफ पेश किया गया प्रस्ताव पारित किया गया था।