रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं का हमला

रेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं का हमला
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर परिवार वालों ने एकजुट होकर हमला बोल दिया। इस मारपीट में दरोगा और सिपाही घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज उर्फ हरनापुर गांव में रहने वाले व्यक्ति द्वारा चार दिन पहले अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराए जाने के बाद प्रशिक्षु दरोगा 28 वर्षीय सचिन सिंह और 25 वर्षीय सिपाही अजीत कुमार पड़ी की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गांव में उसके मकान पर दबिश देने के लिए पहुंची थी। जिस समय पुलिस की टीम रेप के आरोपी राहुल निषाद को गिरफ्तार करके थाने ले जाने लगी तभी उसके परिवार वालों ने अचानक पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया।

पथराव में शामिल हुई आरोपी की मां और उसकी दो बहनों ने जमकर पुलिस के साथ मारपीट की। इस हमले में दरोगा और सिपाही के सिर में चोट आ गई, जिसके चलते गांव में पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बनने स्थिति को हल नियंत्रण में लेते हुए दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। पुलिस अब इस मामले में आरोपी के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने नर्सिंग होम पहुंचकर हॉस्पिटल में भर्ती घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है और हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया है कि इस मामले में आरोपी की मां कौशल्या देवी तथा उसकी दो बहनों प्रियंका और प्रीति को गिरफ्तार कर लिया गया है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top