विधानसभा का चुनाव लड़ा आजाद समाज पार्टी का नेता निकला कार चोर
मेरठ। जनपद की किठौर विधानसभा सीट से वर्ष- 2022 में हुए विधानसभा का चुनाव लड़ चुके आजाद समाज पार्टी के नेता को पुलिस ने राजधानी दिल्ली से अरेस्ट कर उसके कब्जे से पांच लग्जरी गाड़ियां बरामद की है।
पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत वर्ष 2022 में किठौर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ने वाले अनस मगरिब के साथ उसके साथी पवन कुमार, फरियाद, प्रशांत कुमार, समीर और मुकीम को गिरफ्तार किया है।
आजाद समाज पार्टी का नेता अनस अभी तक 2017- 18 से लेकर 500 से ज्यादा चोरी की लक्जरी गाड़ियां खरीद कर उनकी बिक्री कर चुका है। राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आजाद समाज पार्टी के नेता और उसके साथियों की जांच में पता चला है कि गिरोह के लोग महज 5 मिनट के भीतर कर चुरा कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने अरेस्ट किए गए आरोपियों के पास से चोरी की गई पांच लग्जरी गाड़ियों के अलावा चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाला टैब तथा फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।