मंत्री की वोटरों को हिदायत-कांग्रेस आ भी गई तो म्हारे दिल्ली आले..

मंत्री की वोटरों को हिदायत-कांग्रेस आ भी गई तो म्हारे दिल्ली आले..
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के वित्त मंत्री ने वोटरों को हिदायत देते हुए कहा है कि अगर भगवान की मर्जी से राज्य के भीतर कांग्रेस की सरकार बन भी गई तो हमारे दिल्ली आले नेता 6 महीने भी उसे पकड़ण नहीं देंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के वित्त मंत्री जेपी दलाल की ओर से दिए गए बयान से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा है कि यदि भगवान ने चाह ली है और कांग्रेस की सरकार राज्य में बन भी गई तो हमारे दिल्ली वाले नेता कांग्रेस की सरकार को 6 महीने भी राज्य के भीतर चलने नहीं देंगे। वित्त मंत्री ने कहा है कि कुछ लोग इस बात को कह रहे हैं कि राज्य में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने मतदाताओं को हिदायत देते हुए कहा है कि पहली बात तो ऐसा होने नहीं जा रहा है, यदि भगवान की मर्जी से ऐसा हो भी गया तो हमारे नेता राज्य में कांग्रेस की सरकार को 6 महीने भी नहीं चलने देंगे।

हरियाणवी में बोलते हुए वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि लोग कह रहे हैं एक कांग्रेस आवेगी परंतु मैं कहता हूं कि अगर भगवान नाराज हो गया और भूमंडली बन भी गई तो म्हारे दिल्ली आले नेता कांग्रेस सरकार को 6 महीने भी नहीं पकड़ण देंगे।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top