भारत बंद- स्कूल कॉलेज में छुट्टी -इंटरनेट बंद-दुकान कराई बंद

जयपुर। सुप्रीम कोर्ट की ओर से लागू किए गए अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर के खिलाफ आहूत किए गए भारत बंद के अंतर्गत कई जनपदों में सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों द्वारा बाजार में हुड़दंग मचाते हुए जबरन दुकानें बंद कराई गई है। स्कूल कॉलेज में छुट्टी कर दी गई है। कई स्थानों पर बाजार बंद होने से भारत बंद का असर दिखाई दे रहा है।
बुधवार को राजस्थान के कई जनपदों में अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति के आरक्षण में क्रिमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुलाएं गये भारत बंद का असर दिखाई दे रहा है। पाली में सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे लोगों ने बाजार में घुसकर जबरदस्ती दुकानों को बंद कर दिया है। अलवर में रोडवेज बसें नहीं चलने से लोगों को आवा गमन में परेशानी हो रही है । भारत बंद के मददेनजर जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर एवं सीकर के बाजारों के साथ स्कूल कॉलेज भी बंद पड़े हैं।
उधर भारत बंद के आह्वान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वह पूरी तरह से समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग एससी-एसटी के लोगों को गुमराह करते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।