गाय की कुर्बानी के आरोपों से बिगड़ा माहौल- भड़की हिंसा- कर्फ्यू

गाय की कुर्बानी के आरोपों से बिगड़ा माहौल- भड़की हिंसा- कर्फ्यू
  • whatsapp
  • Telegram

भुवनेश्वर। बकरीद के मौके पर गाय की कुर्बानी किए जाने के आरोपों के बाद उत्पन्न हुए तनाव के उपरांत हिंसा भड़क गई। हरकत में आई पुलिस और प्रशासन में मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने का प्रयास किया। लेकिन जब स्थिति बेकाबू होती दिखाई दी तो इंटरनेट पर पाबंदी लगाते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

उड़ीसा के बालेश्वर कस्बे में बकरीद के मौके पर उत्पन्न हुए तनाव के बाद सबसे पहले इंटरनेट बंद कर दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस के मुताबिक बकरीद के मौके पर गाय की कुर्बानी देने के आरोप इलाके के कुछ मुसलमान के ऊपर लगे हैं, जिससे हिंदू समाज के लोग भड़क गए और दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये, इस दौरान दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई।


बालासोर के पात्रपाड़ा इलाके में जहां हिंसा की यह घटना हुई है वह मिली जुली आबादी वाला क्षेत्र है, बकरीद के मौके पर स्थानीय लोगों को नाली का पानी लाल रंग में जब तब्दील होता हुआ दिखाई दिया तो हिंदू समाज के लोगों को संदेह हुआ कि यह जानवरों का ही खून है। इससे चर्चा फैल गई कि बकरीद पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा गाय की कुर्बानी दी गई है। देखते ही देखते दोनों पक्षों की आमने-सामने आ गई और दोनों तरफ से पथराव होने लगा।

संघर्ष की इस वारदात में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए जिनमें पांच पुलिस वाले भी शामिल होना बताए गए हैं। जिला प्रशासन में इलाके में धारा 144 लागू करते हुए मामले को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन सोमवार की रात को मामला एक बार फिर से भड़क जाने के बाद एक समुदाय के कुछ लोगों ने लाठी, डंडे, पत्थरों एवं कांच की बोतलों से दूसरे वर्ग के लोगों के घरों पर हमला बोल दिया। कई इलाकों में कई वाहनों को आग लगा दी गई।

उपद्रवियों की भीड़ ने कई गांव में पहुंच पर लोगों के ऊपर पत्थर बाजी की और घरों में आग तक लगाने का प्रयास करते हुए सड़क को भी नुकसान पहुंचाया गया।पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ी। पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने बताया है कि बालासोर के शहरी इलाके में इंटरनेट बंद करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top