दैनिक रेल यात्रियों को मिलेगी राहत-जारी होंगे मासिक पास

दैनिक रेल यात्रियों को मिलेगी राहत-जारी होंगे मासिक पास

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर रोजाना यात्रा करने वाले नौकरी पेशा लोगों के लिए रेलवे की ओर से राहत भरा फैसला लिया गया है। दैनिक रेल यात्रियों को सफर करने के लिए अब रोजाना टिकट खरीदने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। 3 सितंबर से दैनिक रेल यात्रियों को रेलवे की ओर से मासिक सीजन टिकट जारी करने का फैसला लिया गया है।






कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए रेलवे की ओर से वर्ष 2020 की 22 मार्च को मासिक सीजन टिकट पर बंदिशे लगा दी गई थी। उस समय रेल गाड़ियों का भी परिचालन बंद हो गया था। इसके बाद रेलवे की ओर से चरणबद्ध ढंग से विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया। लेकिन रोजाना यात्रा करने वाले नौकरी पेशा लोगों को इन विशेष रेलगाड़ियों में मासिक सीजन टिकट अर्थात एमएसटी की सुविधा नहीं मिल रही थी। पहले सिर्फ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का ही परिचालन किया जा रहा था, जिसमें सिर्फ कंफर्म टिकट लेकर ही यात्रा की जा सकती है। इस वर्ष के फरवरी माह से लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस का दर्जा देकर रेलवे की ओर से परिचालन शुरू किया गया था। इन रेलगाड़ियों में पहले की तरह जनरल टिकट लेकर सफर किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद से ही रोजाना यात्रा करने वाले लोगों द्वारा एमएसटी की सुविधा बहाल किए किए जाने की मांग की जा रही थी। उत्तर रेलवे की ओर से इस बाबत बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है। एक्सप्रेस बनकर चलने वाली लोकल ट्रेनों में 3 सितंबर से एमएसटी मान्य होगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि एमएसटी के किराए में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

epmty
epmty
Top