ग्रामीण स्वच्छता अभियान को अब आंदोलन का रूप देना जरूरी- दीपक अग्रवाल

ग्रामीण स्वच्छता अभियान को अब आंदोलन का   रूप देना जरूरी- दीपक अग्रवाल
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता के अभाव में प्रत्येक वर्ष देश व प्रदेश में टायफाइड, डायरिया,कालरा, पीलिया, मलेरिया, फाइलेरिया, हेपाटाइटिस तथा इनसेफलाइटिस आदि बीमारियों से पांच वर्ष से कम आयु के लाखों बच्चें काल के ग्रास बन जाते हैै। अगर हम स्वच्छता की ओर जरा सा ध्यान दे दें तो इस समस्या का काफी हद तक निदान पा सकते है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता अभियान को अब आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता है। देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में खुले में शौच से मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए आपका सहयोग जरूरी है।
दीपक अग्रवाल ने आज यहां पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष पर आयोजित स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) एवं ग्राम विकास पंचायत योजना के एक दिवसीय प्रशिक्षण दिवस के अवसर पर होटल ओसिस में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाएं है जिनमे स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) तथा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान शामिल है। इन योजनाओं की सफलता के लिए खण्ड विकास स्तर पर ए.डी.ओ. (पंचायत), खण्ड प्ररेकों सहित तमाम लोगों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में प्रशिक्षण पाये कर्मी अपने-अपने जनपदों में ऐसा वातावरण बनाये कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एक अभियान बन जायें। उन्हांेने कहा कि जो लोग अभी भी खुले में शौच के पक्षधर है, उन्हें चिन्हित कर उनमें जागरूकता लाई जायें। ऐसे लोगों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों की विस्तृत जानकारी विशेषज्ञ चिकित्सकों से दिलाई जायें। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से पनपने वाली बीमारियों का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच के चलते हमारे नौनिहाल कुपोषण का शिकार हो जाते है जिससे उनके शरीर में अपेक्षाकृत कम विकास हो पाता है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि 02 अक्टूबर तक चलने वाले ग्रमा पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत/विधान सभा/विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता श्रमदान के साथ 'स्वच्छता ही सेवा' का शुभारम्भ कराया जायें। इस अभियान में अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि आप सभी का दायित्व है कि यह सुनिशिचत करे कि आपकी ग्राम पंचयतों के प्रधानों द्वारा आवश्यक रूप से 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाया जायें। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर के अधिकारियों को ग्रामीण शौचालय के निर्माण में और अधिक तेजी लाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शामली जनपद प्रदेश का पहला जिला है जो ओ.डी.एफ. घोषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि दोनों जनपद के अधिकारी शामली जनपद से प्रेरणा लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में शौचालयों का निर्माण करायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता भारत मिशन ( ग्रामीण) में अधिकारी फर्जी आंकड़ेबाजी से बचें। उन्होंने कहा कि बनाये गये शौचालयों का भौतिक सत्यापन कराया जायेंगा। साथ ही यह भी सुनिशिचत किया जायेगा कि ग्रामीणों द्वारा निंरतर शौचालयों का उपयोग किया जा रहा है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि जो प्रारूप आपको दिया गया है उसी के आधार पर रिपोर्ट भेजी जायें। उन्होंने कहा कि जहां कोई गलती है, उसमें अभी समय रहते सुधार कर लें, जांच उपरांत कमी पाये जाने पर संबधिंत के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।
दीपक अग्रवाल ने कहा कि जब भारत स्वच्छ हो जायेंगा तो हमें भी गर्व होगा कि इस कार्य का हम भी हिस्सा थे। इसके लिए अपनी शौच में बदलाव लाकर एक सेवक के रूप में इस योजना को अमलीजामां पहनाया जायें। उन्होंने कहा कि सहारनपुर मण्डल को ओ.डी.एफ. कर प्रदेश में पहला स्थान पाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण पाने वाले कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों का लागू कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने जनपदों में प्रतिदिन बनने वाले शौचालयों की सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध कराये। जिला स्तरीय अधिकारी मण्डलस्तर पर सूचना भेजे। उन्होंने कहा कि मण्डलीय अधिकारी प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा कर उन्हें भी अवगत करायें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कार्य की प्रगति धीमी है और बार-बार कहने के बाद भी गति प्रदान नहीं की जा रही है। ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त विकास आयुक्त उमेश कुमार त्यागी, उप निदेशक पंचायत अनिल सिंह, स्वच्छता भारत मिशन (ग्रामीण) के स्टेट कंसलटेंट संतोष सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी सहारनपुर सतीश कुमार, मण्डल के सभी जिला कांसलटेंट, ए.डी.ओ. (पंचायत), कम्प्यूटर आपरेटर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Next Story
epmty
epmty
Top