पत्रकारों का किसी भी स्तर पर उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेंगा- कलेक्टर

सहारनपुर । जिलाधिकारी पी0के0पाण्डेय ने कहा कि किसी भी स्तर पर पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रेस लिखे वाहनों की पुलिस व परिवहन विभाग के द्वारा जांच का सघन अभियान चलाया जायेगा। जनपद में पत्रकारों की सुविधा के लिए प्रेस क्लब की स्थापना के लिए जरूरी कदम उठायें जायेंगे।
डीएम पीके पाण्डेय कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों की जिला स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कवरेज हेतु जाने वाले पत्रकारों को समुचित सम्मान दिया जायेगा। इसके लिए पुलिस थानों व प्रशासनिक अधिकारियों को समुचित निर्देश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) को प्रेस को जानकारी दिये जाने के लिए अधिकृत किया है। साथ ही सूचना विभाग के माध्यम से प्रायः प्रेस नोट के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। सूचना विभाग द्वारा बनाये जाने वाले व्हाट्सअप ग्रुप के लिए अपने समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों व फोटोग्राफर की सूची उपलब्ध करा दें जिससे इस दिशा में सार्थक पहल हो सकें। साथ ही पत्रकारों को समय से सरकारी सूचनाएं एवं कार्यक्रम प्राप्त हो सकें।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों की प्रेस क्लब की मांग को स्वीकार करते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नगर निगम का कोई परिसर प्रेस क्लब के लिए उपलब्ध कराया जायें। उन्होंने सहायक निदेशक सूचना को भी निर्देश दिये कि वे सूचना संकुल का माॅडल और कार्ययोजना मुख्यालय से प्राप्त कर आवास एवं विकास परिषद या सहारनपुर विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित पर स्थान चयन करते हुए कार्ययोजना प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रेस क्लब समय की मांग है इसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने सहायक निदेशक सूचना को निर्देश दिये कि स्थानीय स्तर पर सरकारी विज्ञापनों को जारी करने के लिए रोस्टर बनायें। उन्होंने कहा कि डीएवीपी से मान्यता प्राप्त सभी समाचार पत्रों को रोस्टर के अनुसार विज्ञापन जारी किये जायें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने पत्रकारों से कहा कि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि अपने अधीन कार्य करने वाले पत्रकारों व फोटोग्राफर की एक सूची सूचना विभाग को उलपब्ध करा दें। जिससे ऐसे पत्रकारों को कवरेज करने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के विरूद्ध मुकदमों की निष्पक्ष जांच होगी। अगर जांच में कोई दोषी नहीं होगा तो उसकी हर स्तर पर मदद की जायेंगी।
बैठक में जिला स्थाई समिति के सदस्य यूएनआई के गुलशन कुमार अरोड़ा, मनीष टाईम्स के आरिफ अंसारी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के आलोक तनेजा, दहकता उत्तराखण्ड का विनोद गुप्ता, भारत रतन केसरी के जोन सिंह नेगी ने भाग लिया। सहायक निदेशक अवधेश कुमार ने सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया
Next Story
epmty
epmty