युवाओं ने अनुभवियों को दी पटखनी- किया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा

युवाओं ने अनुभवियों को दी पटखनी- किया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जीवटता के साथ जुझारू खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में खेले गए अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।

भारतीय क्रिकेट टीम को मिली इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश है। खिलाड़ियों ने ऊर्जा और जुनून के साथ आस्ट्रेलिया की अनुभवी टीम का दृढ़ता के साथ मुकाबला किया। यह जीत दृढ़ इरादे, धैर्य और दृढ़ संकल्प की विजय है। उन्होंने टीम खिलाड़ियों को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी है। उधर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बार्ड के सचिव जय शाह ने आस्ट्रेलिया टीम पर मिली एतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को 5 करोड के बोनस पैकेज की घोषणा की है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को चौथे और अंतिम टेस्ट के आखिरी दिन के अंतिम लम्हों में ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी टीम को हराकर जीत हासिल की। ब्रिस्बेन टेस्ट में 3 विकेट से मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। यह जीत इसलिए अत्यधिक मायने रखती है कि ब्रिस्बेन के जिस गाबा मैदान पर आस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा बना हुआ था, भारतीय टीम ने उस दबदबे को अपने जुझारू खेल से खत्म कर दिया।

गौरतलब है कि ब्रिसबेन के गाबा मैदान में 32 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी अन्य टीम से हारी है। यह जीत इसलिए भी अधिक खास है क्योंकि टीम इंडिया कम अनुभव वाले खिलाड़ियों के साथ मैदान में खेलने के लिए उतरी थी। नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के कारण टीम में शामिल नहीं थे। आखिरी पारी में भारतीय टीम को जीत के लिए 328 रनों की दरकार थी। जिसे 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने नाबाद 89 और शुभमन गिल ने 91 रन की शानदार पारी खेली।




epmty
epmty
Top