जब धोती पहन छात्रों ने खेला क्रिकेट- संस्कृत में कमेंट्री सुन दर्शक हुए खुश! आप भी देखें

जब धोती पहन छात्रों ने खेला क्रिकेट- संस्कृत में कमेंट्री सुन दर्शक हुए खुश! आप भी देखें

वाराणसी। क्रिकेट मैच तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन वाराणसी में हर साल की तरह इस साल भी ऐसा क्रिकेट खेला गया है, जो दुनिया में कहीं नहीं खेला जाता. दरअसल, यहां पर हर साल संस्कृत क्रिकेट का आयोजन किया जाता है. इस मैच में सभी खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनते हैं और टीका-त्रिपुण्ड लगाकर मैच खेलते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज संस्कृत मैच का आयोजन किया गया, जिसमें वाराणसी के संस्कृत यूनिवर्सिटी और विद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में खेले जाने वाले इस क्रिकेट मैच में बटुक धोती कुर्ता के साथ ही त्रिपुण्ड लगाए पिच पर देखे गए. खास बात यह रही कि पूरे मैच की कमेंट्री भी संस्कृत में ही हुई. इसका उद्देश्य महज एक है- संस्कृत के प्रति लोगों को जागरूक करना और समाज मे संस्कृत के छात्रों की भूमिका को दर्शाना।

हीफी

epmty
epmty
Top