हम स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं लगा पाए : विलियमसन

हम स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं लगा पाए : विलियमसन

शारजाह। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने यहां गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 14 के 44वें मैच में हार के बाद कहा कि टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए। यह एक सामान्य पिच नहीं थी और न ही हमें स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन मिले, लेकिन हमने मैच के आखिरी क्वार्टर में गेंद से फाइट बैक करने की भावना दिखाई।

विलियमसन ने मैच के बाद कहा, " हमें बल्ले से 10 से 15 रन और चाहिए थे। हमें कुछ छोटे बदलावों की जरूरत है। पहले पावरप्ले के बाद हम 40 रन पर थे और बेशक ऐसी स्थिति में होने के बाद आप और अधिक चाहते हैं। मुश्किल पिच पर यह एक अच्छी शुरुआत थी, हालांकि यहां से हमें कुछ रन और बनाने चाहिए थे। हमने निचले क्रम से अच्छा योगदान देखा। हम सुधार की जरूरत है। चेन्नई अंक तालिका में शीर्ष पर है। अगर हम बल्ले के साथ अच्छे निर्णय लेते तो बेशक फाइनल स्कोर थोड़ा ज्यादा होता। सीएसके बहुत अच्छा खेला। वह चुनौतीपूर्ण और परिवर्तनशील लग रहा था। हम ड्राइंग बोर्ड पर वापस आ गए हैं। यहां बात सिर्फ अब हमारे नाम के आगे डब्ल्यू (जीत) या एल (हार) लगने की है, ऐसे में आप टीम के विकास को देखते हैं। यह सीजन थोड़ा अलग रहा है, क्योंकि इसे दो हिस्सों में खेला गया, लेकिन हम आगे बढ़ने और कुछ लय बनाने की कोशिश करेंगे। "


वार्ता

epmty
epmty
Top