IPL 14 शुरू होने से पहले 2 नयी टीमों की बिक्री पूरी करना चाहता है-BCCI

IPL 14 शुरू होने से पहले 2 नयी टीमों की बिक्री पूरी करना चाहता है-BCCI

मुंबई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के संयुक्त अरब अमीरात में फिर से शुरू होने से पहले दो नयी फ्रैंचाइजी टीमों की बिक्री पूरी कर लेना चाहता है और बीसीसीएआई इसके लिए जुलाई में निविदा निकालेगा। बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल को आठ टीमों से दस टीमों तक पहुंचाने की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही है।

क्रिकबज में एक रिपोर्ट के अनुसार एक आपीएल टीम को खरीदने में इच्छुक एक फर्म के सीईओ ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा ,' समझा जाता है कि निविदा अगले महीने निकाली जायेगी , हम इस बात का पिछले कुछ समय से इन्तजार कर रहे थे। हमें इस बात पर आश्चर्य नहीं होगा कि आधार मूल्य 25 करोड़ डॉलर हो। '

हाल में एक निजी फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स ने आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में १५ फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। रिपोर्टों के अनुसार ट्रांसेक्शन राशि 25 से 30 करोड़ डॉलर के बीच है।

वेबसाइट के अनुसार एक अन्य स्त्रोत के हवाले से कहा गया है कि नयी टीमों की कीमत में महामारी के कारण कोई गिरावट नहीं आएगी और राजस्थान रॉयल्स के सन्दर्भ में ताजा घटनाक्रम बीसीसीआई के लिए अच्छी खबर है

सूत्र ने कहा,'अच्छी कीमत पाने का मूल मन्त्र दुनिया को यह बताना है कि ज्यादा पार्टियां इच्छुक हैं। यदि संभावित बोलीदाता के बारे में बताया जाए कि इतना बड़े बिजनेस घराने ने निविदा दस्तावेज खरीद लिए हैं तो कीमत स्वतः ही ऊपर चली जायेगी। इस हाइप को बनाने में मीडिया की अहम् भूमिका रहती है। बीसीसीआई बिक्री और हाइप को कैसे देखता है यह महत्वपूर्ण होगा। '

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top