दिल तोड़ने वाली विश्वकप हार का गम भुलाने को कंपनी ने कर्मचारियों को...

दिल तोड़ने वाली विश्वकप हार का गम भुलाने को कंपनी ने कर्मचारियों को...
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारत में खेले गए वर्ल्ड कप- 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय क्रिकेट टीम को मिली हार ने करोड़ो प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है। गुरुग्राम की कंपनी ने फाइनल में मिली हार का गम भुलाने के लिए अपने कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि यह एक दिन की छुट्टी सदमा बुलाने में मदद करेगी।

गुरुग्राम की मार्केटिंग मूव्स एजेंसी की कर्मचारी दीक्षा गुप्ता ने मंगलवार को लिंकडइन पर साझा की गई पोस्ट में बताया है कि कंपनी ने वर्ल्ड कप- 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली हार के सदमे से निपटने के लिए अपने कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दी है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आज सुबह मैं अपने बॉस के एक संदेश के साथ उठी, जिसमें भारत की दिल तोड़ने वाली हार से हुए मनोवैज्ञानिक नुकसान के चलते सभी कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दी गई है‌।कर्मचारियों के लिए यह आश्चर्यजनक बात थी कि आधिकारिक ईमेल आने तक हम में से कोई भी इस पर विश्वास नहीं कर रहा था।

कंपनी का मानना है कि कर्मचारियों को दी गई यह एक दिन की छुट्टी वर्ल्ड कप में मिली हार के सदमे से निपटने के लिए कर्मचारियों को बड़ी मदद करेगी और अगले दिन कर्मचारी पहले जैसी मजबूती के साथ अपने काम पर लौटकर अपने कर्तव्य को बखूबी अंजाम देंगे।

epmty
epmty
Top