विश्वकप में भारत की जीत के बाद अब स्टेडियम में नहीं होगी आतिशबाजी

विश्वकप में भारत की जीत के बाद अब स्टेडियम में नहीं होगी आतिशबाजी

नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले की समाप्ति पर मुंबई और दिल्ली में किसी भी टीम के जीत पर की जाने वाली आतिशबाजी अब स्टेडियम के भीतर नहीं की जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के तहत भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप क्रिकेट के मुंबई और दिल्ली में खेले जाने वाले मुकाबलों की समाप्ति के बाद अब स्टेडियम के भीतर जीत का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी नहीं की जाएगी। यह प्रतिबंध केवल विदेशी टीमों की जीत पर ही नहीं बल्कि भारत की विजय के बाद की जाने वाली आतिशबाजी पर भी लागू रहेगा।

बृहस्पतिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत की टक्कर श्रीलंका से होनी है, लेकिन इस मैच के दौरान और बाद में स्टेडियम के भीतर मौजूद दर्शक आतिशबाजी का मजा नहीं ले सकेंगे।

यह प्रतिबंध केवल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ही नहीं बल्कि दिल्ली में होने वाले मुकाबले में भी लागू रहेगा। क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इन दोनों ही शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब रहने की वजह से आतिशबाजी से दूर रहने का फैसला लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आज बुधवार को भी प्रदूषण से हालत बेहद खराब हैं और दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। दिल्ली में ओवर ऑल AQI 336 दर्ज किया गया है। आंनद विहार 423, मुंडका में AQI 430, रोहिणी 405, नेहरू नगर 403, वजीरपुर में AQI 422, बवाना 404, सोनिया विहार 413, शादीपुर में AQI 413 रहा है।

epmty
epmty
Top