छोटे फॉर्मेट में अश्विन की वापसी की कोई संभावना नहीं: विराट

छोटे फॉर्मेट में अश्विन की वापसी की कोई संभावना नहीं: विराट

अहमदाबाद। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लेकर बेशक जबरदस्त प्रदर्शन किया हो, लेकिन वह छोटे फॉर्मेट की क्रिकेट में फिलहाल वापसी नहीं कर पाएंगे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली से इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले पहले टी-20 मुकाबले की पूर्वसंध्या पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अश्विन की छोटे फॉर्मेट में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वॉशिंगटन सुंदर हमारे लिए अच्छा कर रहे हैं और हम एक टीम में एक ही अंदाज के दो खिलाड़ियों को नहीं रख सकते।'

उल्लेखनीय है कि सुंदर पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर हैं और बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखाते हैं। अश्विन छोटे फॉर्मेट में आखिरी बार जुलाई 2017 में खेले थे। उसके बाद से टीम ने कलाई के स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पर भरोसा किया। अश्विन हालांकि आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं और आईपीएल 2012 में वह किंग्स इलेवन टीम के कप्तान भी थे, जबकि पिछले सत्र में वह दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेले थे।

दरअसल भारतीय टीम प्रबंधन छोटे फॉर्मेट खास तौर पर टी-20 में ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा कर रहा है जो बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखाते हैं और पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

विराट का कहना है कि सुंदर भारतीय टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं और एक ही विधा के दो खिलाड़ियों में नहीं रखा जा सकता है। यदि वॉशी का प्रदर्शन बहुत खराब होता है तभी एश के बारे में सोचा जा सकता है।

वार्ता

epmty
epmty
Top