दिल्ली कैपिटल के ऊपर से नहीं हट रहा कोरोना का साया- रिकी पोंटिंग भी..

दिल्ली कैपिटल के ऊपर से नहीं हट रहा कोरोना का साया- रिकी पोंटिंग भी..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स टीम के पीछे पड़ा कोरोना टीम सदस्यों का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। दो खिलाड़ियों समेत कई अन्य सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग भी टीम के साथ से दूर होने के लिए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मिले रिकी पोंटिंग परिवार के सदस्य को आइसोलेट कर दिया गया है।

शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स टीम के ऊपर एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का कोई सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है जो रिकी पोंटिंग के साथ ही होटल में रुका हुआ था। ऐसे हालातों में आज शुक्रवार को होने वाले दिल्ली बनाम राजस्थान मुकाबले से मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को दूर रहने के लिए कहा गया है। हांलाकि कोरोना संक्रमित पाए गए रिकी पोंटिंग के परिवार के सदस्य को आइसोलेट कर दिया गया है और मेडिकल टीम रिकी पोंटिंग का ध्यान रख रही है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली कैपिटल और राजस्थान के बीच मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली की टीम में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं। सबसे पहले 15 अप्रैल को टीम को फिजियो पैट्रिक फॉरहार्ट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद अगले ही दिन 16 अप्रैल को दिल्ली के स्पोर्ट्स मसाज थैरेपिस्ट चेतन कुमार को कोरोना के संक्रमण ने आकर घेर लिया था। 2 दिन बाद यानी 18 अप्रैल को टीम सदस्य ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी, सोशल मीडिया कांटेक्ट टीम मेंबर अकाश माने की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

20 अप्रैल को दिल्ली की टीम के एक और खिलाड़ी न्यूजीलैंड के टिम सैफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब रिकी पोंटिंग के परिवार का सदस्य संक्रमित पाया गया है। इस तरह दिल्ली कैपिटल की टीम में कुल शंकर मित्रों की संख्या 7 हो गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top