मैच की अंतिम गेंद ले गई गेंदबाज का कई दिन का सुख और चैन

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग- 2023 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गये मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से फेंकी गई बॉल गेंदबाज का कई दिन का सुख और चैन अपने साथ उड़ाकर ले गई है। तकरीबन विजय हासिल कर चुकी राजस्थान रॉयल्स गेंदबाज की ओर से फेंकी गई गेंद के नो बॉल करार दिए जाने की वजह से हार झेलने को मजबूर हुई थी।
दरअसल मौजूदा समय में देश के विभिन्न राज्यों में स्थित स्टेडियम के भीतर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग सीजन- 2023 के अंतर्गत रविवार की देर रात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स एवं सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। अंतिम ओवर में पहुंच चुके खेल को जीतने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को इस अंतिम ओवर में 17 रन बनाने थे। क्रीज पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज समद बैटिंग करने के लिए गेंदबाज के सामने थे। कप्तान संजू सैमसन ने तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को अंतिम ओवर में 17 रन डिफेंड करने के लिए गेंद थमाई। 4 ओवर के कोटे में संदीप शर्मा बिना कोई विकेट हासिल किए 48 रन खर्च चुके थे जिसमें आखिरी ओवर में उन्होंने 19 रन लुटा दिए।
संदीप शर्मा की मैच के दौरान की गई हर गलती माफ हो जाती अगर वह पारी की आखिरी गेंद नो बॉल नहीं डालते, क्योंकि 17 रनों को डिफेंड करते हुए संदीप शर्मा ने पहली 5 गेंदों पर 12 रन खर्च किए थे। अंतिम गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी। संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच की आखिरी गेंद पर 1 रन भी खर्च नहीं किया था, ऐसे हालातों में संदीप शर्मा समेत राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे।
लेकिन यह क्या उसी समय तीसरे अंपायर की ओर से हूटर बज उठा जिससे टीम की यह खुशी गधे के सिर की सींग की तरह गायब हो गई। क्योंकि संदीप शर्मा के द्वारा फेंकी गई अंतिम बॉल नो बॉल थी। जिसके बाद हैदराबाद को जीत हासिल करने के लिए एक और मौका हाथ लग गया। नसीब से अब्दुल समद संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर बॉल को स्टेडियम से बाहर फेंकने में कामयाब हो गए। यानी छक्का लगते ही हैदराबाद को एक अविश्वसनीय जीत हासिल हो गई। अब संदीप शर्मा मैच में की गई इस गलती की वजह से अगले एक-दो दिनों तक अच्छी तरह से सो नहीं पाएंगे, क्योंकि टीम का माहौल भी इस समय ज्यादा अच्छा नहीं है, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि उन्हें वह सपोर्ट नहीं मिल पाएगा जिसकी उन्हें इस समय सख्त जरूरत है।