चला बल्ला तो खत्म हुआ शतक का सूखा- 1206 दिन बाद विराट की सेंचुरी

चला बल्ला तो खत्म हुआ शतक का सूखा- 1206 दिन बाद विराट की सेंचुरी

अहमदाबाद। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी 2023 के चौथे और अंतिम मुकाबले में जब विराट कोहली का बल्ला चला तो शतक का सूखा भी समाप्त हो गया। 1206 दिन बाद विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी निकल कर बाहर आई है। शुभमन गिल के शतक के बाद विराट कोहली की सेंचुरी से भारत ठीक-ठाक स्थिति में पहुंच गया है।

रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे गावस्कर बॉर्डर ट्राफी 2023 के चौथे और अंतिम मुकाबले में मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से शतक निकलकर बाहर आया है। लाल गेंद पर क्रिकेट में अपनी सेंचुरी के शतक के सूखे को विराट कोहली ने खत्म कर दिया है।

क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से 1206 दिन बाद शतक निकलकर बाहर आया है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी आखिरी सेंचुरी बांग्लादेश के खिलाफ वर्ष 2019 की 22 नवंबर को की थी। कोहली ने टेस्ट कैरियर का 28 वां शतक 241 गेंदों में पूरा किया है और इस दौरान विराट कोहली ने केवल पांच चौके ही लगाए हैं। यह उनके अंतरराष्ट्रीय कैरियर का कुल 75 शतक है।

epmty
epmty
Top