टी 20 विश्व कप जीत में अहम योगदान देने वाले क्रिकेटर ने लिया संन्यास

टी 20 विश्व कप जीत में अहम योगदान देने वाले क्रिकेटर ने लिया संन्यास
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ष 2007 में हुए टी20 विश्व कप में जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले लिया है।

शुक्रवार को भारतीय टीम को वर्ष 2007 में हुए t20 विश्व कप में मिली जीत में अपना अहम योगदान देने वाले क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। T 20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में अंतिम ओवर फेंकते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप दिलाने में जोगिंदर शर्मा ने अपना योगदान दिया था।

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई लेने वाले मध्यम गति के तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने विश्व क्रिकेट में कुल 4 एकदिवसीय तथा चार टी-20 मुकाबलों में अपनी हिस्सेदारी की है। वनडे क्रिकेट में जोगिंदर शर्मा के नाम पर जहां केवल 1 विकेट दर्ज है वही टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं।

वनडे मुकाबले में जहां जोगिंदर शर्मा ने केवल 28 रन खर्च कर 1 विकेट लिया है वही t20 क्रिकेट में जोगिंदर शर्मा ने 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं।

epmty
epmty
Top