टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने खूंटी पर टांगा बल्ला

टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने खूंटी पर टांगा बल्ला

नई दिल्ली। बल्लेबाजी करते समय मैदान पर गेंदबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके इस बात की उन्होंने जानकारी दी है। हरफनमौला खिलाडी यूसुफ पठान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सफर में भारत के लिए 57 वन-डे और 22 टी-20 मुकाबले खेले।

2007 में हुए आईसीसी टी-20 वल्र्डकप में शानदार खेल दिखाते हुए वह चैंपियन बनी टीम इंडिया का हिस्सा रहे। यूसुफ पठान पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। हाल में आईपीएल के लिए हुई खिलाडियों की नीलामी में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनको अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। यूसुफ पठान ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, मैं अपनी फैमिली, फैन्स, दोस्त, टीम कोचों और पूरे देश को दिल से सपोर्ट करने और अपार प्यार देने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं। हरफनमौला खिलाडी यूसुफ पठान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सफर की शुरुआत वर्ष 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये टी-20 मुकाबले से की थी। इसके बाद यूसुफ पठान ने वर्ष 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला वनडे मुकाबला भी खेला।

यूसुफ पठान वर्ष 2011 में खेले गए विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। गुजरात के बड़ौदा के इस हरफनमौला खिलाडी ने वर्ष 2012 के बाद कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला। आईपीएल में भी यूसुफ पठान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में इस ऑलराउंडर ने अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई थी।

epmty
epmty
Top