डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया ने जीता T20 का पहला मैच

डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया ने जीता T20 का पहला मैच
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच T20 के पहले मुकाबले में बारिश के चलते भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत पहला T20 मैच जीत लिया है।

गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड के बीच T20 मैच की सीरीज चल रही है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। काफी दिन बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में एंड्रयू बालबर्नी और लॉरेन टकर को आउट कर आयरलैंड की टीम को दबाव में ला दिया था। 59 रन पर 6 विकेट गंवाने वाली आयरलैंड की टीम के मैकार्थी ने कैंफ़र के साथ मिलकर बढ़िया बल्लेबाजी की और अपनी टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।


आयरलैंड के T20 के इस मैच मे अर्शदीप सिंह ने मैच का आखिरी ओवर फेंका और उसमें उन्होंने 22 रन दे दिए। इसके साथ ही आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 139 रन बनाकर भारतीय टीम को 140 रनों का लक्ष्य दिया। 140 रनों का लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड ने 38 गेंदों में 36 रन की साझेदारी की लेकिन आयरलैंड के गेंदबाज क्रेग यंग ने अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट किया तो अगली ही गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया।

इसके बाद मैदान पर खेलने के लिए उतरे संजू सैमसंन अभी एक रन बन पाए थे कि दो विकेट के नुकसान पर 47 रन के स्कोर पर बारिश आ गई। काफी इंतजार के बाद जब बारिश नहीं रुकी तब डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारतीय टीम को विजयी घोषित कर दिया गया।


epmty
epmty
Top