विराट - रोहित - राहुल के बलबूते टीम इंडिया ने बनाएं 181 रन

विराट - रोहित - राहुल के बलबूते टीम इंडिया ने बनाएं 181 रन

दुबई। भारत-पाकिस्तान के हाई प्रोफाइल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर पाकिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया है।

भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जिसमें नसीम शाह के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और के एल राहुल ने अपनी लय ले ली थी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 5 ओवर में 54 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके बाद रोहित शर्मा बॉल को बाउंड्री के पार भेजने के चक्कर में कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मोर्चा संभाला। इसके बाद 28 रन बना चुके केएल राहुल ने शादाब की गेंद को उठाकर मारा लेकिन बाउंड्री पर तैनात पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उनका कैच लपक लिया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद इंडिया टीम अपने खाते में 8 रन ही जोड़ पाई थी कि केएल राहुल भी 62 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए। उसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने शादाब की पहली गेंद पर चौका मार दिया।

9.4 ओवर में 91 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव 13 रन पर नवाज की बॉल पर कैच आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद ऋषभ पंत 14 रन बनाकर शादाब की गेंद पर आउट हो गए। जब ऋषभ पंत आउट हुए तब तक इंडिया टीम 13.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना चुकी थी। ऋषभ पंत के बाद आए हार्दिक पांड्या पिछले मैच की तरह नहीं चल पाए और वह 0 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हुड्डा 16 रन रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 7 वे खिलाडी के रूप में विराट कोहली 44 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए।

epmty
epmty
Top