सेमीफाइनल में हार मिलते ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर ने लिया संन्यास

सेमीफाइनल में हार मिलते ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर ने लिया संन्यास

नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप-2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली तीन विकेट की हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहते हुए संन्यास ले लिया है। संन्यास लेने वाले क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका के लिए t-20 क्रिकेट खेलना जारी रखने की बात कही है।

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एवं धांसू विकेटकीपर क्विंटन डी काक ने भारत में खेले जा रहे वनडे क्रिकेट विश्व कप- 2023 के सेमी फाइनल में अपनी टीम को मिली हार के बाद सन्यास ले लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप- 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में क्विंटन डी कॉक ने बृहस्पतिवार को अपना आखिरी वनडे मैच खेला है। हालांकि क्विंटन डी कॉक विश्व कप शुरू होने से पहले वनडे फॉर्मेट से अपने सन्यास का ऐलान कर चुके थे।

उन्होंने कहा है कि वह साउथ अफ्रीका के लिए अभी t-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। क्विंटन डी कॉक की वनडे क्रिकेट से विदाई देखा जाए तो दुखद रही है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल में एक बार फिर से हार का सामना करते हुए अपने ऊपर लगे चोकर्स के ठप्पे को हटाने में कामयाबी नहीं मिल पाई है।

epmty
epmty
Top