दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 28 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 28 रन से हराया
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

कोलंबो। सलामी बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां शुक्रवार को पहले टी-20 मैच में मेजबान श्रीलंका को 28 रन से हरा कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाजों क्विंटन डी कॉक (36), रीजा हेंड्रिक्स (38) और एडन मार्करम (48) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खो कर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान श्रीलंका 20 ओवर में छह विकेट गंवा कर 135 रन ही बना सका।

डी काॅक और हेंड्रिक्स ने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से क्रमश: 32 गेंदों पर 36 और 30 गेंदों पर 38 रन बनाए, जबकि मार्करम ने एक चौके और दो छक्कों के सहारे 33 गेंदों पर 48 रन बनाए। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी भी अच्छी रही। तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा को छोड़ कर अन्य सभी गेंदबाजों ब्योर्न फॉर्ट्युन, एनरिक नोर्त्जे, कप्तान केशव महाराज, तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने एक-एक विकेट लिया। वहीं श्रीलंका की तरफ से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। उन्होंने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 गेंदों पर 66 रन की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक दो, जबकि दुष्मंता चमीरा, महेश दीक्षाना और कप्तान दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमें कल सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेंगी। तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।


वार्ता

epmty
epmty
Top