छोटे स्कोर का मैच शुरू में बहुत महत्वपूर्ण होता है : डु प्लेसिस

छोटे स्कोर का मैच शुरू में बहुत महत्वपूर्ण होता है : डु प्लेसिस

मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ बुधवार को यहां 2022 आईपीएल के छठे मैच में रोमांचक जीत के बाद कहा कि वह जीत से बहुत खुश हैं। छोटे मार्जिन का मैच शुरू में बहुत महत्वपूर्ण होता है।

डु प्लेसिस ने कहा, " छोटा स्कोर था। हमने सिर्फ पॉजिटिव रहने की कोशिश की, लेकिन कोलकाता के तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। गेंद थोड़ा पहले ही स्विंग होने लगी, लेकिन आज पिच पर गति और उछाल भी था। दो तीन दिन पहले यहां 200 रन बने थे और आज 130। हम और अधिक आश्वस्त होना चाहेंगे।

आरसीबी के कप्तान ने कहा, " अनुभव काम आया। रन कभी कोई समस्या नहीं थी। हमें सिर्फ विकेट हाथ में रखने की जरूरत थी। शांत स्वभाव की बात करें तो दिनेश कार्तिक एमएस धोनी के जैसे ही हैं। मैं मदद के लिए दूसरे लोगों पर निर्भर हूं। हमारे पास शिविर में महान लोग हैं। उनका समर्थन मिला है। वे मेरे पास विचार लेकर आ रहे हैं। समूह में अच्छा संचार है। "

वार्ता

epmty
epmty
Top