सिराज का पंजा, ठाकुर का चौका, भारत को 328 का लक्ष्य

सिराज का पंजा, ठाकुर का चौका, भारत को 328 का लक्ष्य

नई दिल्ली। तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज (73 रन पर पांच विकेट) और शार्दुल ठाकुर (61 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 294 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 327 रन की बढ़त हासिल की और भारत को 328 रन का लक्ष्य मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन बिना विकेट खोए 21 रन से आगे खेलना शुरु किया लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों सिराज और ठाकुर ने अपना जलवा बिखेरते हुए कंगारु टीम को 75.5 ओवर में 294 रन पर ऑलआउट कर उसे विशाल बढ़त लेने से रोक दिया। भारत को अब यह मुकाबला तथा सीरीज अपने नाम करने के लिए 328 रन की जरुरत है।


भारत की तरफ से सिराज ने 19.5 ओवर में 73 रन देकर पांच विकेट, ठाकुर ने 19 ओवर में 61 रन देकर चार विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 18 ओवर में 80 रन देकर एक विकेट लिया। टी नटराजन 14 ओवर में 41 रन जबकि नवदीप सैनी पांच ओवर में 32 रन देकर खाली हाथ रहे।

वार्ता

epmty
epmty
Top