भारतीय पेसर उमरान मलिक की रफ्तार को देखकर शोएब अख्तर को लगी मिर्ची

भारतीय पेसर उमरान मलिक की रफ्तार को देखकर शोएब अख्तर को लगी मिर्ची

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक की गेंदबाजी की रफ्तार को देखकर अब रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से विख्यात पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भी अपना रिकॉर्ड टूटने का डर सताने लगा है, जिसके चलते उमरान मलिक की रफ्तार को देखकर शोएब अख्तर को भी मिर्ची लगनी शुरू हो गई है। जिसके चलते शोएब अख्तर ने कहा है कि उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के चक्कर में कहीं भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी हड्डियां नहीं तुड़वा बैठे।

दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 के सत्र में अपनी गेंदों की रफ्तार से हर किसी को बुरी तरह से चौंकाकर रख दिया है। लगातार 150 प्लस की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक अगले दिनों जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। क्रिकेट के कई दिग्गजों का यह भी मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक जल्द ही पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे उमरान मलिक आई पी एल 2022 में अभी तक 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं जो कि आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है। उमरान की गेंदबाजी की स्थिति को देखकर अब शोएब अख्तर को भी मिर्ची लगनी शुरू हो गई है। हालांकि शोएब अख्तर ने उमरान मलिक की गेंदों की रफ्तार को देखकर पहले तो यह बात कही थी कि उन्हें खुशी होगी कि अगर भारतीय पेसर उनका रिकॉर्ड तोड़ता है तो। बाद में उन्होंने यह भी कहा है कि उनका रिकॉर्ड तोड़ते तोड़ते उमरान मलिक कहीं अपनी हड्डियां ना तुड़वा बैठे।

epmty
epmty
Top