एशिया कप में पाक की हार पर भड़के शोएब अख्तर ने कह डाली ऐसी ऐसी बात

एशिया कप में पाक की हार पर भड़के शोएब अख्तर ने कह डाली ऐसी ऐसी बात

नई दिल्ली। एशिया कप में भारत के हाथों मिली पाकिस्तान की हार को लेकर बुरी तरह भड़कते हुए कप्तान बाबर आजम एवं बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के साथ भारत ने भी यह मैच हारने के लिये पूरे जोर लगाए।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली हार के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी के साथ-साथ पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के बैटिंग ऑर्डर पर सवालिया निशान लगाए हैं। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि मैं सबसे पहले दोनों टीमों को इस बात की मुबारकबाद देना चाहूंगा कि भारत और पाकिस्तान की टीमों ने यह मैच हारने की पूरी कोशिश की। भारत काफी हद तक इसमें सफल भी हो गया था, मगर अंत में हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की नैया को पार लगा दिया।

पाकिस्तान टीम के संबंध में उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 45 गेंदों पर 45 रन बनाता है तो कैसे टीम का भला होगा। पहले 6 ओवर में उन्होंने 19 गेंद ऐसी खेली जिन पर एक भी रन नहीं बन सका। पावर प्ले में इतनी डॉट बॉल करने से आप मुश्किल में फंसेंगे ही। इस दौरान शोएब अख्तर ने दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि रोहित शर्मा और बाबर आजम ने बुरी टीम चुनने की पूरी कोशिश की। भारत ने ऋषभ पंत को बाहर बैठाया तो पाकिस्तान ने चार नंबर पर इस्तकार को खिलाया। इसके अलावा उन्होंने बाबर आजम को तीसरे नंबर पर भी खेलने की सलाह दे डाली।

epmty
epmty
Top