CRICKET- शौर्य सेठ का धमाकेदार नाबाद दोहरा शतक

CRICKET- शौर्य सेठ का धमाकेदार नाबाद दोहरा शतक

नयी दिल्ली। बर्थडे ब्वाय शौर्य सेठ के 124 गेंदों पर चार छक्कों व 30चौकों की मदद से बनाये गए नाबाद 221 रनों व कुणाल सांगवान के 69 गेंदों पर एक छक्के व 14 चौकों की मदद से बनाये गए नाबाद 101 रनों की बदौलत टेलीफंकन क्रिकेट कलब ने बाल भवन स्कूल में खेली जा रही दिल्ली कैपिटल हितकारी अंडर -14 जूनियर क्रिकेट लीग में पुश क्रिकेट क्लब को 360 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

मुख्य स्कोर : टेलीफंकन क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में 2 विकेट पर 455 रन (शौर्य सेठ 221 नाबाद, कुणाल सांगवान 101 नाबाद, परीक्षित सहरावत 84)। पुश क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में 7 विकेट पर 95 रन (शिवांक मलिक 23, रुद्राक्ष भण्डारी 3/16, राघव वशिष्ट 2/8, रतन सुलारिया 2/14)। एक अन्य मैच में सक्षम शर्मा के मात्र 53 गेंदों पर 22 चौकों की सहायता से बनाये गए धमाकेदार नाबाद 103 रनों की बदौलत बाबा हरिदास क्रिकेट एकेडमी ने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकडेमी को दस विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। मुख्य स्कोर : वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकडेमी 40 ओवरों में 8 विकेट पर 129 रन (ओम प्रकाश 40 नाबाद, गौरीश दहिया 3/15)। बाबा हरिदास क्रिकेट एकडेमी 12.2 ओवरों में बिना विकेट खोए 133 रन (सक्षम शर्मा 104 नाबाद)


epmty
epmty
Top