आयोजित होगी सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप

नई दिल्ली। केरल में आगामी सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (एनएफसी) का आयोजन करेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) कार्यकारी समिति ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है। समिति ने भारतीय फुटबॉल के विकास में लिए अभूतपूर्व समर्थन देने के लिए केरल सरकार की सराहना भी की है।
चैंपियनशिप 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक तीन स्थानों और पांच स्टेडियमों में आयोजित की जाएगी। कार्यकारी समिति ने फुटबॉल में ओडिशा और झारखंड राज्यों के समर्थन की भी सराहना की है, जो अनुकरणीय सहायता प्रदान कर रहे हैं। समिति ने उम्मीद जताई है कि संबंधित राज्यों के फुटबॉल संघ राज्य सरकारों के समर्थन के साथ भारतीय फुटबॉल को एक साथ आगे ले जाएंगे।

वार्ता
Next Story
epmty
epmty