KKR के खिलाफ RCB को करना होगा अपनी गेंदबाजी में सुधार
मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा।
कोलकाता ने अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को एकतरफा अंदाज में छह विकेट से शिकस्त दी थी जबकि बेंगलुरु की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद उसका बचाव नहीं कर पायी थी।
बेंगलुरु को अगले मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना है तो उसे अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में भी सुधार करना होगा। बेंगलुरु के गेंदबाजों ने मैच में 21 वाइड सहित 22 अतिरिक्त रन भी दिए थे।
इस मुकाबले में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (88) ने विस्फोटक अर्धशतक बनाया था जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41) तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 32) ने तूफानी पारियां खेली थीं। लेकिन पंजाब ने पूरी हिम्मत के साथ लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में ही मैच जीत लिया था।
कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32, शिखर धवन ने 43 , भानुका राजपक्षे ने 43 और लियाम लिविंगस्टोन ने 19 रन बनाये जबकि घरेलू क्रिकेट में अपना नाम बना चुके शाहरुख़ खान ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 और ओडीन स्मिथ ने मात्र आठ गेंदों में एक चौके और तीन आतिशी छक्कों की मदद से माबाद 25 रन बनाकर 19 ओवर में मैच निपटा दिया।
बेंगलुरु को यदि जीत की राह पकड़नी है तो उसके कप्तान डू प्लेसिस को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने के लिए कहना होगा।
वार्ता