रहाणे ने जीत की हैट्रिक से शुरू की कप्तानी

रहाणे ने जीत की हैट्रिक से शुरू की कप्तानी

नई दिल्ली। भारत के आस्ट्रेलिया दौरे में एक समय निराशाजनक रहा था जब टेस्ट मैंच में भारत ने एक पारी में सिर्फ 36 रन बना पाए। इस निराशा को कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे ने खुशी में 29 दिसम्बर को बदला और आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ रहाणे ने अपनी कप्तानी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। उन्होंने 2017 में धर्मशाला के मैदान पर कप्तान रहकर आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से पराजित किया था। इसके बाद 2018 में बेंगलूर में वह भारतीय टीम के कप्तान बने और अफगानिस्तान को एक पारी व 262 रनों से हराया था। अब 29 दिसम्बर को मेलबर्न में आस्ट्रेलिया को ही 8 विकेट से पराजित किया है।

अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत दिला कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कप्तान के तौर पर अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड कायम रहा। उन्होंने अपनी कप्तानी में तीसरी बार टीम इंडिया को जीत दिलाई। मजे की बात है कि इनमें से दो बार तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में धर्मशाला टेस्ट में रहाणे ने कप्तानी की थी, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से बाजी मारी थी। तब नियमित कप्तान कोहली चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को कप्तानी सौंपी गई।

भारतीय टीम ने टेस्ट डेब्यू कर रही अफगानिस्तान की टीम को बेंगलुरु में महज दो दिनों में पारी और 262 रनों से हराया था। एमएस धोनी के बाद अजिंक्य रहाणे बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले तीन मैचों में जीत हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। एमएस धोनी ने साल 2008 में कप्तानी संभालने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाई थी।


हीफी







epmty
epmty
Top