रहाणे से सीखा कि कठिन समय में कैसे बल्लेबाजी की जाए : गिल

रहाणे से सीखा कि कठिन समय में कैसे बल्लेबाजी की जाए : गिल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रविवार को कप्तान अजिंक्या रहाणे की नाबाद शतकीय पारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देख कर सीखा कि कठिन समय कैसे में कैसे बल्लेबाजी की जाए और किस तरह से रन बनाये जाएं।


गिल ने पहले दिन के खेल के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कप्तान अजिंक्या रहाणे की यह पारी पूरी तरह से धैर्य के बारे में थी। वह धैर्य के साथ खेल रहे थे और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जब आप इस तरह की उच्च गुणवत्ता वाली गेंदबाजी का सामना कर रहे होते है तो कभी-कभी आप रन नहीं बना पाते हैं। उन्होंने शानदार और दर्शनीय पारी खेली।"

युवा बल्लेबाज ने कहा, "कप्तान रहाणे ने दर्शाया कि कठिन समय के दौरान किसी तरह से बल्लेबाजी की जाए और जब रन बनाने वाली कोई गेंद मिले तो उस मौके को कैसे लपका जाए।" गिल ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में टेस्ट पदार्पण करते हुए अपनी पहली पारी में 45 रन बनाये और वो अपना पहला अर्धशतक बनाने से चूक गए। गिल ने हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और आक्रामक बल्लेबाजी की।

गिल ने अपनी बल्लेबाजी लेकर कहा, "मैं जब बल्लेबाजी करने गया तो तब पिच में गेंदबाजों की लिए पूरी मदद थी। मैं अपने आप से सिर्फ यही बोला कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि पिच पर या आस पास क्या हो रहा है, मैं अपना खेल खेलूंगा और पूरी क्षमता के साथ खेलूंगा। बल्लेबाजी के दौरान मैं बस यही सोच रहा था।"

उन्होंने कहा, "मैं पिछली चार-पांच टेस्ट सीरीज से टीम के साथ जुड़ा हुआ हूं और टीम के साथ रहने का मुझे बहुत फायदा मिला है। मैं सभी नेट और अभ्यास सत्रों में भाग लेता रहा जहां मुझे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा को नेट्स में खेलने का मौका मिला। नेट्स में शीर्ष गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलना एक युवा खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। आज जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मुझे वास्तव में ऐसा नहीं लगा कि मैं बिल्कुल नई जगह पर पहुंच गया हूं।"

युवा बल्लेबाज हालांकि जिस तरह से आउट हुए उस पर खुश नहीं दिखे। उन्होंने कहा, "जिस तरह से मैं आउट हुआ उसको लेकर मैं खुश नहीं हूं। पैट कमिंस के स्पैल की वह अंतिम गेंद थी और मुझे यह पता होना चाहिए था। उस मौके मैंने हल्का शॉट खेला लेकिन मेरा उद्देश्य मजबूत इरादे के साथ खेलना और साझेदारी करना था जिसमे मैं एक हद तक सफल रहा।"


उन्होंने पिच को लेकर भी कहा कि जैसे-जैसे पिच पर दरारें बढ़ती रहेंगी वैसे-वैसे पिच पर गेंद घूमेगी। उन्होंने कहा, "जैसे हमने देखा था कि पहले दिन रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों को पिच से थोड़ी बहुत मिली थी। आज नाथन लियोन की गेंदे भी पिच पर घूम रही थीं। धीरे-धीरे पिच पर और दरारे आएंगी जिससे बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना और भी कठिन हो जाएगा। इसलिए हमारे पास जो बढ़त है उसे भुनाना वास्तव में महत्वपर्ण है और फिर जितना जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑल-आउट करने की कोशिश करेंगे।"


वार्ता

epmty
epmty
Top