PM मोदी ने की खिलाड़ियो से बात- रो पड़ी पूरी हॉकी टीम

PM मोदी ने की खिलाड़ियो से बात- रो पड़ी पूरी हॉकी टीम

नई दिल्ली। भारत के हॉकी टीम खिलाड़ियों को ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हेतु खेले गये मैच में हार गये। इन खिलाड़ियों ने हारने के पश्चात भी करोड़ों लोगों को दिल जीत लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हॉकी टीम की खिलाड़ियों से फोन के माध्यम से बात की। उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की। पीएम से वार्ता के दौरान सभी खिलाड़ी भावुक हो गये। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आप करोड़ों लोगों की प्रेरणा बने हैं। बिल्कुल भी निराश मत होना।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बातचीत के दौरान कहा कि बेटी आप लोग सब बहुब बढ़िया खेले हैं। आपने पांच-छं साल से इतना पसीना बहाया। आप सबकुछ छोड़कर इसी में साधना कर रहे थे। आपका पसीना पदक नहीं ला सका लेकिन आप का पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है। मैं टीम के सभी साथियों को व कोच को बधाई देता हूं। इसके पश्चात खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद कहती हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आप निराश नहीं होना है मैं देख रहा था कि नवनीत की आंख पर चोट आई है। खिलाड़ी कहती है हां आई थी। इस पर प्रधानमंत्री कहते हैं अरे बाप रे। आंख को तो कोई तकलीफ नहीं हुई है ना। उन्होंने कहा कि वंदना आप सबने बहुत बढ़िया किया है। इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सलीमा की भी तारीफ की है। पीएम मोदी से वार्ता के दौरान खिलाड़ियों के आंसू बाहर आ गये। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देखिये आप लोग रोना बंद कीजिये। मेरे तक आवाज आ रही है। देखिये आज आप पर पूरा देश गर्व कर रहा है। बिल्कुल निराश नहीं होना है और कितने दशकों के बाद हॉकी भारत की पहचान फिर से एक बार दोबारा जीवित हो रही है। ये आप लोगों की मेहनत से हो रही है।

epmty
epmty
Top