स्फूर्ति क्लब-A ने किया फुटबाॅल टूर्नामेंट पर कब्जा
मुजफ्फरनगर। छह दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट पर स्फूर्ति क्लब-ए ने कब्जा कर विजयश्री हासिल की। मैच के दौरान प्रतिभागियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए खेल में प्रतिभाग किया।
एसडी डिग्री काॅलेज में मैदान में छह दिवसीय 6ए साईड फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सेमी फाइनल में स्फूर्ति क्लब पचैंडा, स्टार क्लब किड्स और स्फूर्ति क्लब पहुंचे। फाइनल मैच स्फूर्ति क्लब-ए और स्फूर्ति क्लब वटनस के बीच खेला गया। फाईनल मैच स्फूर्ति क्लब-ए ने 1-0 से जीता। फाइनल का गोल सुरेश रोतेला ने किया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास पंवार सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा, संजीव संगम संभलहेड़ा प्रभारी भाजपा उत्तर प्रदेश, एसडी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य एससी वार्ष्णेय, डॉ. एसएन सिंह, पंकज, व श्रीमती पारुल द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विकास पंवार, संजीव संगम, शहीद भगत सिंह एकता मंच द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मैच रेफरी की भूमिका गिरीश मोहन, भीम सिंह और राहुल ने निभाई।