पाकिस्तान को एशिया कप से पहले बड़ा लगा झटका- यह खिलाड़ी हुआ बाहर

पाकिस्तान को एशिया कप से पहले बड़ा लगा झटका- यह खिलाड़ी हुआ बाहर

नई दिल्ली। टी-20 एशिया कप टूर्नामेंट में भाग लेने की तैयारी कर रही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को आज कुछ समय करारा झटका लगा है। जब लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी घुटने में लगी चोट की वजह से प्रतियोगिता से बाहर हो गए है। इतना ही नहीं पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज अब इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली घरेलू श्रृंखला में भी नहीं खेल पाएगा।

शनिवार को पडौसी देश पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को आगामी 28 अगस्त से शुरू होने जा रहे टी-20 एशिया कप से पहले उस समय एक करारा झटका लगा है जब घुटने में लगी चोट के कारण उसकी टीम के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर यानी खब्बू तेज गेंदबाज शाहिद शाह अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी किए गए बयान में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर दी गई है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि टूर्नामेंट से बाहर हुए तेज गेंदबाज को टीम में वापसी करने के लिए 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा।

हालाकि तेज गेंदबाज की स्कैन रिपोर्ट आने के बाद पीसीबी की ओर से चिकित्सकों से सलाह की गई थी। इसके बाद यह तय हुआ कि वह लंबे समय तक क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में नहीं खेल पाएंगे।

epmty
epmty
Top