पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने छीनी सरफराज अहमद से टेस्ट टीम की कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने छीनी सरफराज अहमद से टेस्ट टीम की कप्तानी

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालने वाले सरफराज अहमद से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी वापस ले ली है। अब उनकी जगह नए कप्तान पर फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि 32 वर्षीय सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे चार में मैचों में ही जीत मिली है,जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर को टीम की कमान सौंपी जाए जो टीम को बेहतर प्लेटफार्म पर ले जा सके और खराब दौर से गुजर रही पाकिस्तानी टेस्ट टीम अच्छा खेल प्रस्तुत कर सकें।

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला जब लिया है,जब सरफराज अहमद ने हाल ही में यह बयान दिया था कि उनका कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।जिसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने उनको टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया है।हालांकि सरफराज अहमद क्रिकेट के दो फॉरमैट T20 और एकदिवसीय क्रिकेट के लिए कप्तान बने रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड 2 अगस्त को लाहौर में होने वाली मीटिंग में इस बात का जिक्र कर सकती है कि नया पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट के कप्तान कौन होगा? शान मसूद को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के टेस्ट क्रिकेट की कमान मिल सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top