हार से चारों तरफ हाहाकार- T 20 में हार पर छात्रों ने फूंका पुतला

हार से चारों तरफ हाहाकार- T 20 में हार पर छात्रों ने फूंका पुतला

मेरठ। यूएई एवं दुबई में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप मैच में सुपर संडे के तहत पाकिस्तान और भारत के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को मिली करारी हार पर गहरा गुस्सा दिखाते हुए छात्रों ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का पुतला फूंका और कहा कि जब टीम इंडिया जीतती है तो अपने खिलाड़ियों की जीत पर हम जश्न मनाते हैं। इस मुकाबले में हमारे खिलाड़ियों का बहुत ही नौसिखिया प्रदर्शन रहा है। इसलिए विरोध करना भी हमारा हक है।

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद देश में चारों तरफ हाहाकार मच गया है। कागजों पर सबसे भारी भरकम टीम के मुकाबले के दौरान नौसिखिया प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ियों की चारों तरफ फजीहत हो रही है। भारतीय की टीम की हार के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र देर रात कैंपस के गेट पर इकट्ठा हुए और उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन पर गहरा रोष जताते हुए कप्तान विराट कोहली का पुतला फूंका। इस दौरान छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा है कि जब टीम इंडिया जीतती है तो हम अपने खिलाड़ियों की जीत पर जश्न मनाते हैं।

क्रिकेटरों को प्रमोट करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए हम दुआ भी करते हैं और पटाखे भी जलाते हैं। आज जब हमारी टीम नौसिखिया की तरह हारी है तो खिलाड़ियों के बेहद लचर प्रदर्शन पर विरोध करना भी जरूरी है। छात्र नेता ने कहा है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के लिए पूरा देश एकजुट होकर प्रार्थना कर रहा था। देश भर में हवन पूजन हुए और लोगों ने अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। लेकिन जब भारतीय टीम क्रिकेट मैदान पर उतरी तो वह खिलाड़ियों की टीम की तरह नहीं बल्कि किसी गली कूचे की टीम के खिलाड़ियों की तरह दिखाई दी।



epmty
epmty
Top