अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी पुरानी IPL टीमें : BCCI

अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी पुरानी IPL टीमें : BCCI

मुंबई। अगले साल आईपीएल की बड़ी नीलामी से पहले पुरानी आठ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को बरकरार (रिटेन) रखने की अनुमति होगी। वहीं दो नई टीमों को नीलामी से बाहर तीन खिलाड़ियों को जोड़ने की छूट होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की है।

बीसीसीआई ने शनिवार दोपहर सभी फ्रेंचाइजियों को भेजे ई-मेल में कहा, " पहले आठ मौजूदा टीम को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा और उसके बाद दो नई टीमें नीलामी से पहले अधिकतम तीन खिलाड़ियों को चुन सकेंगी। "

इसके अलावा बीसीसीआई ने 2022 सत्र की नीलामी के लिए सभी टीमों के पास 90 करोड़ रुपए का पर्स होने की पुष्टि की है, जो 2021 की नीलामी के 85 करोड़ से कुछ अधिक है। वहीं किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है, इसके लिए मौजूदा आठ टीमों के पास एक नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक का विंडो होगा, जबकि दो नई टीमों को इसके लिए एक दिसंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक का विंडो दिया जाएगा।

बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि पुरानी टीमें तीन अधिक से कैप्ड और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकती हैं, जबकि रिटेंशन लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या दो तक सीमित है। बीसीसीआई के ई-मेल में साफ कहा गया है कि एक टीम दो से ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ियों को नहीं रख सकती है। जहां तक नई टीमों की बात है, वे नीलामी से बाहर दो भारतीय खिलाड़ियों को चुन सकती हैं, जबकि विदेशी खिलाड़ियों की संख्या केवल एक ही होनी चाहिए। इसके अलावा नई टीमें नीलामी से पहले केवल एक अनकैप्ड खिलाड़ी को ही चुन सकती हैं।


बीसीसीआई ने रिटेंशन के विकल्प के अनुसार फ्रेंचाइजियों के पर्स से कटने वाली राशि की भी विस्तृत जानकारी दी है। बीसीसीआई के मुताबिक अगर एक टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पर्स से 42 करोड़ रुपए कटेंगे, जबकि तीन खिलाड़ियों के लिए 33, दो के लिए 24 और एक खिलाड़ी के रिटेन होने की स्थिति में 14 कराेड़ रुपए काटे जाएंगे। प्रत्येक अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने पर पर्स से चार करोड़ रुपए कम होंगे।

विस्तृत रूप से बात करें तो अगर टीमें चार खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं तो पहले खिलाड़ी के लिए 16, दूसरे के लिए 12, तीसरे के लिए आठ और चौथे खिलाड़ी के लिए छह करोड़ रुपए कटेंगे। इसी तरह अगर तीन खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा जाता है तो पहले खिलाड़ी के लिए 15, दूसरे के लिए 11 और तीसरे के लिए सात करोड़ रुपए पर्स से कम होंगे। दो रिटेंशनों पर पहले खिलाड़ी के लिए 14 और दूसरे खिलाड़ी के लिए 10 करोड़ रुपए काटे जाएंगे, जबकि एक खिलाड़ी को बनाए रखने के लिए फ्रेंचाइजियों काे 14 करोड़ रुपए चुकाने होंगे।

बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर खिलाड़ी के वेतन और तय की गई राशि में फर्ग होगा तो दोनों में से जो अधिक होगा वह पर्स से काट लिया जाएगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top